Patwari Hadtal: 4 Eye-Opening Points on Adversity

Patwari Hadtal

Table of Contents

Patwari Hadtal-अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मध्य प्रदेश के पटवारी हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से प्रदेश में राजस्व से संबंधित कार्य ठप पड़े हुए हैं।म.प्र. पटवारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से विभिन्न माध्यमों से  बातचीत की, लेकिन सरकार द्वारा कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया गया जिससे सम्पूर्ण प्रदेश के पटवारी कलम बंद हड़ताल पर हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं कि क्या हैं पटवारियों की प्रमुख मांगें :

Patwari Hadtal:वेतनमान

म.प्र. पटवारी संघ के अनुसार मध्यप्रदेश मे पटवारियों को वर्ष 1998 मे निर्धारित किए गए वेतनमान अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 मे वेतन दिया जा रहा है विगत वर्षों मे पटवारियों के वेतन मे कोई वृद्धि नहीं की गई है जबकि पटवारियों से पूरे सेवाकाल मे कार्य लेने वाले राजस्व विभाग एवं उसकी पदस्थापना वाले भू-अभिलेख विभाग के सभी पदोन्नत पदों (राजस्व निरीक्षक ,नायाब तहसीलदार,सहायक भू-अभिलेख अधीक्षक ,तहसीलदार ,भू-अभिलेख अधीक्षक) के वेतनमान मे कई बार बार वृद्धि की गई। मान. मुख्यमंत्री द्वारा म.प्र. भू राजस्व संहिता मे संशोधन कर पटवारियों को एक उच्च पद का अतिरक्त कार्य सीमांकन तो सौंप दिया किन्तु समान कार्य समान वेतन के आधार पर पटवारी के ग्रैड पे मे कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई।

Patwari Hadtal:पदोन्नति 

विगत कुछ माह पूर्व शासन द्वारा राजस्व विभाग के तहसीलदार ,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक के पदों से क्रमशः डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार पदों पर पदोन्नति की गई किन्तु प्रशासन की रीढ़ कहे जाने वाले पटवारी पद को ही भेदभाव तरीकों से इस पदोन्नति से वंचित रखा गया है जबकि उक्त सभी पदों पर एकसाथ पदोन्नति दी तो सिर्फ पटवारी के साथ ही यह भेदभाव क्यों किया गया।राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों को पटवारियों को पदोन्नत कर भरे जाएं।

Patwari Hadtal:भत्तों में बढ़ोत्तरी

विगत 10 वर्षों से अधिक समय से पटवारी के किसी भत्ते मे कोई वृद्धि नहीं की गई है । माननीय द्वारा 3 सदस्यीय भत्ता समिति को दिए गए प्रजेंटेशन में संघ के पत्र क्रमांक 1586/पट.संघ/2023 दिनांक 06/02/2023 के द्वारा गृह भाड़ा भत्ता(अन्य कर्मचारियों के अनुसार वेतन का निर्धारित प्रतिशत) अतिरक्त हल्का भत्ता (10000 रुपये), यात्रा भत्ता(3000 रुपये) अन्य विभागों के कार्य हेतु भत्ता(5000 रुपये) एवं कार्यालय रखरखाव भत्ता(2000 रुपये) की मांग मंहगाई अनुसार की गई है जिनमे सहानुभूति पूर्वक विचार कर वृद्धि के आदेश प्रसारित किए जावे।

Patwari Hadtal:ग्रेड पे

वर्तमान मे पटवारियों का वेतनमान 5200+20200+2100 ग्रेड पे के अनुसार है। गौरतलब है कि वर्ष 2008 के पूर्व पटवारी,आर. आई., नायब तहसीलदार एवं  तहसीलदार का ग्रेड पे क्रमशः 2100, 2400,2800 एवं 3200 था। इसके बाद समय समय पर सभी अधिकारियों के ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी होती रही किन्तु पटवारियों का ग्रेड पे आज वर्ष 2023 मे भी 2100 पर स्थिर बना हुआ है।आज यदि राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों के ग्रेड पे की बात करें तो ज्ञात हो कि आर. आई., नायब तहसीलदार एवं  तहसीलदार का ग्रेड पे क्रमशः 2800,3600 एवं 4200 हो चुका हो चुका है और यह एक बड़ी विसंगति है।

पटवारी वेतन ग्रेड पे
सौजन्य:म.प्र.पटवारी संघ जिला छतरपुर

 

Patwari Hadtal:क्या हड़ताल आखिरी विकल्प था ?

पटवारी लंबे समय से अपनी मांगों के संबंध मे शासन से अनुनय विनय करते रहे हैं। तहसील स्तर पर ज्ञापन देना , 3 दिन का सामूहिक अवकाश लेना,कुछ कार्यों यथा सीमांकन, स्वामित्व योजना का बहिष्कार इत्यादि गतिविधियां पटवारियों के विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रही हैं। हाल ही मैं म.प्र.पटवारी संघ भोपाल के प्रांतीय आव्हान पर दिनांक 26/08/2023 को भोपाल के “अटल पथ” पर “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष मे  एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमे पूरे प्रदेश से लगभग 15000 पटवारी एवं लगभग 20,000 कोटवारों ने भाग लिया था।चूंकि म.प्र.पटवारी संघ द्वारा पूर्व मे ही पूरे आंदोलन की चरणबद्ध योजना बना ली थी एवं उसमे कलम बंद हड़ताल आखिरी विकल्प के रूप मे थी

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें –

हड़ताल के दौरान गतिविधियां

हड़ताल के दौरान मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के पटवारीगण विभिन्न सामाजिक गतिविधियों मे भाग ले रहे हैं जैसे रक्तदान,भजन संध्या, सुंदर कांड का पाठ इत्यादि।पटवारियों का कहना है कि नौकरी के दौरान काम का अत्यधिक दबाव होता है जिससे वो सामाजिक कार्यों मे समय नहीं दे पाते। चूंकि पिछले 8 दिनों से वो हड़ताल पर हैं इसलिए उन्हे पर्याप्त समय मिल गया है. आइए जानते हैं कि क्या-क्या  कर रहे हैं पटवारी हड़ताल के दौरान-

रक्तदान शिविर का आयोजन:

patwari hadtal

मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला छतरपुर के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार पटवारी की मांगों को नजर अंदाज कर रही है। कई बार आवेदन-निवेदन के बावजूद मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसीलिए पटवारियों द्वारा हड़ताल की जा रही है। इसी हड़ताल के तहत बुधवार को रक्तदान कर पटवारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया।उनके द्वारा जानकारी गई कि आज दिनांक 08/09/2023 को गांधी आश्रम मे सभी पटवारी एकत्र हुए और ब्लड बैंक वैन को सूचित किया. बताया जाता कि जिला छतरपुर के लगभग 50 पटवारियों द्वारा रक्तदान किया है।

patwari hadtal

भजन संध्या का आयोजन:

मध्यप्रदेश के पटवारी आजकल सरकार कि सद्बुद्धि एवं भगवान कि कृपा दृष्टि हेतु  विभिन्न मंदिरों मे भजन संध्या का आयोजन,कीर्तन का आयोजन एवं सुंदरकांड पाठ इत्यादि कर रहे हैं। मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला छतरपुर के अध्यक्ष ने बताया कि मन कि शांति हेतु हम लोग शहर के विभिन्न मंदिरों मे भजन कीर्तन का आयोजन कर भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करते हैं।

सरकार नहीं दे रही मांगों पर ध्यान

पटवारी 24 अगस्त से अवकाश पर थे लेकिन 28 अगस्त को उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया था. अब तक उनकी हड़ताल जारी है. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि राज्य के 19 हजार पटवारी अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सात दिन से हड़ताल पर हैं. इनमें पटवारियों की सैलरी 2800-ग्रेड-पे करना, समय-समय पर पद बढ़ाना, घर का किराया भत्ता, यात्रा किराया भत्ता मिलना शामिल है. हालांकि 7 दिन बीतने के बाद भी उनकी समस्याओं को कोई समाधान नहीं निकल सका है।

7 दिन से हड़ताल पर 19 हजार पटवारी

19 हजार पटवारियों के एक साथ हड़ताल करने की वजह से आम जनता को तमाम परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. उनका कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है. बावजूद इसके सरकार का इन पर कोई ध्यान अब तक नहीं गया है. पिछले एक हफ्ते से चल रही हड़ताल की वजह से नामांतरण,जाति प्रमाणपत्र, फसल गिरदावरी, EWS प्रमाणपत्र के साथ कई काम आम जनता के अटके हुए हैं, जिसकी वजह से वह बहुत ही परेशान है. हालांकि जिला कलेक्टरों ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में पटरावियों के काम आरआई को सौंपे हैं.

1 thought on “Patwari Hadtal: 4 Eye-Opening Points on Adversity”

  1. पटवारी की हड़ताल पर जाने का मुख्य कारण उसका ग्रेड पे और शासन के विभिन्न प्रकार के कार्य होना, इसलिए पटवारी की मांग न्यायोचित व सही है जो कि मध्य प्रदेश शासन नहीं मान रहा है इसलिए उनका हड़ताल पर जाना उचित है

    Reply

Leave a comment